कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता शेउली ने जिले को किया गौरवान्वित, होगा भव्य स्वागत

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता शेउली ने जिले को किया गौरवान्वित, होगा भव्य स्वागत the district proud in the Commonwealth Games

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Commonwealth Games: जबलपुर। कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार भारतीयों का बड़ा ही शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय वेटलिफ्टर्स ने नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल को देश के नाम किया है। वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। साथ ही अचिंता शेउली ने इतिहास रच जबलपुर का मान भी बढ़ाया।

Read more: आज है दशमी तिथि का शुभ मुहूर्त, जानें राहुकाल का समय और तिथि का शुभ योग 

Commonwealth Games: आपको बता दें कि गोल्डमेडलिस्ट अचिंता शेउली जबलपुर की तकनीकी प्रशिक्षण रेजिमेंट में हवलदार हैं। शानदार जीत के बाद अचिंता शेउली सोमवार को जबलपुर पहुंचेंगे। उनका तकनीकी प्रशिक्षण रेजिमेंट में भव्य स्वागत होगा।

Read more: 7 अगस्त 2022 के इन 2 राशियों का भाग्य आज देने वाला है साथ, देखिये क्या कहते हैं आपके सितारे  

दरअसल वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरूषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारी है। गोल्ड मेडल जीतते ही अचिंता शेउली ने इतिहास रच दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें