Commonwealth Games: जबलपुर। कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार भारतीयों का बड़ा ही शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय वेटलिफ्टर्स ने नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल को देश के नाम किया है। वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। साथ ही अचिंता शेउली ने इतिहास रच जबलपुर का मान भी बढ़ाया।
Read more: आज है दशमी तिथि का शुभ मुहूर्त, जानें राहुकाल का समय और तिथि का शुभ योग
Commonwealth Games: आपको बता दें कि गोल्डमेडलिस्ट अचिंता शेउली जबलपुर की तकनीकी प्रशिक्षण रेजिमेंट में हवलदार हैं। शानदार जीत के बाद अचिंता शेउली सोमवार को जबलपुर पहुंचेंगे। उनका तकनीकी प्रशिक्षण रेजिमेंट में भव्य स्वागत होगा।
दरअसल वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरूषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारी है। गोल्ड मेडल जीतते ही अचिंता शेउली ने इतिहास रच दिया।
Bhopal Fire News: घर में लगी भीषण आग, चपेट में…
6 hours agoBhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
9 hours ago