Increase in Corona Cases in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामलें सामने आये है। सबसे ज्यादा भोपाल में 16 नए केस सामने आए। जबकि इंदौर में 7 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 200 के पार हो गया है। पूरे प्रदेश में करीबन 201 कोरोना के एक्टिव केस है। वही भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 113 हो गई है। जो प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या का 56 प्रतिशत है।
Increase in Corona Cases in MP : स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 490 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 32 सैंपल कोविड पॉजिटिव निकले। राज्य की कोविड पॉजिटिविटी का प्रतिशत 6.5 हो गया है। जो इस साल के किसी एक दिन की कोविड पॉजिटिविटी रेट में सबसे ज्यादा है।
Increase in Corona Cases in MP : इनमें से 78 प्रतिशत मरीज प्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में है। कोविड बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के कुल एक्टिव केस में 56 प्रतिशत भोपाल और 22 प्रतिशत इंदौर में हैं। प्रदेश में अब भोपाल में 113, इंदौर में 45, जबलपुर में 14, नर्मदापुरम में 8, सागर में 5 , ग्वालियर में 4, सीहोर में 3, उज्जैन में 3, नरसिंगपुर ,खरगोन,खंडवा में एक एक एक्टिव केस है।