Reported By: Shashikant Sharma
,Khargone Conversion Update | Source : IBC24
खरगोन। Khargone Conversion Update : खरगोन जिले के भीकनगांव ब्लॉक के ग्राम छिरवा स्थित आदिवासी कन्या होस्टल में अधीक्षिका रीता खरते द्वारा कन्या होस्टल में छात्राओं को बाईबल और यीशु की प्रार्थना कराने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। होस्टल की छात्राओं की शिकायत के आधार पर जन जातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या द्वारा हॉस्टल अधीक्षिका रीता खरते को निलंबित कर दिया है।
वहीं धर्मांतरण के इस गंभीर मुद्दे को लेकर भीकनगांव में हिंदू जागरण मंच द्वारा गायत्री मंदिर से SDM कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। इस दौरान छात्रावासों में धर्म परिवर्तन बंद करो के नारे के साथ एसडीएम आकांक्षा अग्रवाल को आश्रम की अधीक्षिका रीता खरते और उनके पति ईंदर खरते पर पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
हिंदू जागरण मंच के अंकित मालीवाल ने कहा कि ग्राम छिर्वा में स्थित अ.ज.जा. कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधिक्षीका रीता खरते द्वारा वहां पर अध्ययन करने वाली छोटी छोटी छात्राओ से दुर्व्यवहार और प्रताडित करते हुए अध्ययनरत छात्राओ को धर्म परिवर्तन करने के लिये मजबुर किया जा रहा था। जिससे अध्ययनरत छात्राए छात्रवास छोडकर जाने के लिए विवस हो गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा हॉस्टल अधीक्षिका पर केवल निलंबन की कार्यवाही ही की गई है। हमारी मांग है कि होस्टल की अधीक्षिका रीता खरते और उनके पति ईंदर खरते पर धर्म परिवर्तन कराने को लेकर एफआरआई दर्ज की जाए।
वहीं इस मामले को खरगोन जिले की नवागत कलेक्टर भव्या मित्तल का का कहना है कि अधीक्षिका रीता खरते को सिर्फ निलंबित करना काफी नहीं है बल्कि आगे भी ठोस कारवाई की जाएगी। जांच में सत्यता पाई जाती है तो उस पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
Follow us on your favorite platform: