MP Weather Latest Update | Source : File Photo
भोपाल। MP Weather Latest Update : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। कई शहरों में सुबह और शाम को ठंड और दोपहर में तीखी धूप निकल रही है। वहीं प्रदेश के अधिकतर शहरों में जहां से ठंड गायब हुई है। प्रदेश में 3 दिनों तक कड़ाके की की सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं 2 फरवरी से ठंड बढ़ने की संभावना है। जिसके बाद रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि ग्वालियर और उज्जैन संभाग के क्षेत्र में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। 2 फरवरी को उज्जैन नीमच मंदसौर रतलाम आगर मालवा शाजापुर देवास गुना अशोकनगर और शिवपुरी में बारिश होने की संभावना है। एक और 3 फरवरी को नए डिस्टरबेंस के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। फिलहाल आजकल और 1 तारीख को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में तेज धूप निकलने के आसार हैं। मंडला में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। वहीं बैतूल, नर्मदा पुरम, रतलाम ,उज्जैन, शिवानी में 31 डिग्री सेल्सियस एवं भोपाल, धार, गुना, इंदौर, खरगोन, सागर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार देखा जा रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो वेदर डिस्टरबेंस का असर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में देखने मिल सकता है, जहां कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो वहीं कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम बिगड़ने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके बाद अब एक बार फिर सर्द हवा लोगों को सताएगी।
Follow us on your favorite platform: