coal crisis in madhya prades: भोपाल। मध्य प्रदेश में कोल क्राइसिस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में 3 हजार करोड़ रुपए के कोयले की खरीदी रुक गई है। ऐसे में थर्मल पॉवर प्लांट के पास अब सिर्फ 7 दिन का ही कोयला बचा है। बिरसिंहपुर पॉवर प्लांट को छोड़ बाकी पॉवर प्लांट में कोयला बचा है।
read more: JNU में महिला का यौन उत्पीड़न, गंदे तरीके से छुआ और पीछे से जबरन पकड़ा
coal crisis in madhya prades: बता दें कि केंद्र सरकार के फैसले के कारण कोयला खरीदी रुक गई है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार विदेशों से कोयला खरीद कर राज्यों को देगी। वहीं मध्य प्रदेश सरकार कुल खपत का करीब 20% कोयला खरीदने की तैयारी कर रही है। पूरे देश में कोल क्राइसिस को लेकर पॉवर कट चल रहा है। बिजली कटौती से लोग परेशा हैं।
सेना के खुफिया अभियानों और ‘6जी’ तकनीक की राह आसान…
10 hours agoUjjain News: होटल में गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा काम कर…
11 hours ago