राजधानी में जल्द चलेगी सीएनजी बसें, यात्रियों को मिलेगा फायदा

CNG buses will run in Rajdhani soon, passengers will get benefit

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

CNG buses will run in Rajdhani soon: भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में जल्द ही सीएनजी बसों का संचालन किया जाएगा सीएनजी बसों के चलने से पब्लिक ट्रॉसपोर्ट को एक बड़ा सहारा मिलेगा केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगरीय प्रशासन ने अर्बन ट्रांसपोर्ट सीएनजी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.यह बसे जल्द ही सड़को पर दौड़ती हुई नज़र आएगी भोपाल की लाइफलाइन कही जाने वाली बीसीएलएल की डीजल से चलने वाली रेड बसों के स्थान पर सीएनजी बसों के संचालन की तैयारी भी पूरी कर ली गई है..मिली जानकरी के अनुसार इन बसों के चलने के लिए नगर निगम ने बड़ी संख्या में सीएनजी पंप और स्टेशन की तैयारी भी पूरी कर ली है।

यह भी पढ़े; 4902 पदों पर हो रही भर्तियां, शिक्षा मंत्री ने जारी किया एग्जाम डेट, जानें कब और कैसे होगी परीक्षा

भोपाल में जल्द चलेगी सीएनजी बसें

CNG buses will run in Rajdhani soon: इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत सात बसों को सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए पहले चरण में सीएनजी की कुल तीन सौ बसों का संचालन होगा इसमें सौ बसों के संचालन का लक्ष्य अगले तीन माह में रखा गया है तो वही 50 बसों का संचालन अलगे माह किया जाएगा.इन बसों के चलने से पर्यावरण को नुकसान भी काम पहुंचेगा और लोगो को भी सफर के दौरान काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े: Hareli 2022 : हरेली तिहार का उत्साह | CM Bhupesh Baghel के निर्देश के बाद स्कूलों में आयोजन

यात्रियों को भी मिलेगा फायदा

CNG buses will run in Rajdhani soon; भोपाल में सीएनजी बसों के चलने से पर्यावरणीय संरक्षण तो होगा ही इसके साथ साथ बीसीएलएल का हर साल करीब 90 करोड़ रुपये की बचत भी होगी। क्योकि सीएनजी की कीमत पेट्रोलियम से कम है। जिससे इन बसों को सड़को पर संचालन करने में आसानी होगी, साथ ही इन बसों की मेंटनेंस की लागत भी कम होगी। जिसके चलते बीसीएलएल को काफी फ़ायद होगा। इसी के साथ साथ बसों में सफर करने वाले प्रतिदिन दो लाख यात्रियों को भी फायदा मिलेगा, क्योकि सीएनजी की कीमत पेट्रोलियम से कम है जिसकी वजह से यात्रियों को भी कम किराया देना पड़ेगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह बड़ा कदम भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा उठया गया है।