CM Dr Mohan Yadav Made Laddus: उज्जैन। इस वक्त देशभर में अयोध्या के राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धूम मची हुई है। देशभर से अयोध्या के लिए नजराना जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध लड्डू अयोध्या भेजे जा रहे है। हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया था कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे।
CM Dr Mohan Yadav Made Laddus: इसी कड़ी में आज उज्जैन पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे । यहां उन्होंने लड्डू इकाई में बैठकर लड्डू बनाए और पैकिंग भी की। इस दौरान डॉ यादव ने उपस्थित कारीगरों से चर्चा की। बता दें अब तक चार लाख लड्डू बनाकर तैयार हो गए हैं। लड्डू बनने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
CM Dr Mohan Yadav Made Laddus: बता दें 5 लाख लड्डू बनाने के लिए ड्राई फ्रूट, बेसन और शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है। इसमें एक बूंद भी पानी की मिलावट नहीं होगी। एक लड्डू 50 ग्राम का बनाया जा रहा है। एक-एक लड्डू का बॉक्स बनाकर उसे 10 किलो के बड़े बॉक्स में पैक किया जा रहा है। इन लड्डुयों की लागत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- Gwalior News: ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए लिया गजक का सहारा
ये भी पढ़ें- Gwalior News: प्रेमी-प्रेमिका का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें सहेली के साथ मिलकर क्यों की पिटाई
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
2 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
3 hours ago