Action on Tehsildar Anjali Gupta

Dewas News: बदजुबानी वाली अफसर पर सीएम सख्त, किसानों के ‘अंडे से निकले चूजे’ बताने वाली तहसीलदार पर हुआ एक्शन

Action on Tehsildar Anjali Gupta देवास जिले की सोनकच्छ तहसील की तहसीलदार अंजली गुप्ता पर सख्त हुई सरकार, लिया ये बड़ा एक्शन

Edited By :   Modified Date:  January 16, 2024 / 03:43 PM IST, Published Date : January 16, 2024/3:43 pm IST

Action on Tehsildar Anjali Gupta: देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेडम तहसीलदार किसानों से तेज आवाज में किसानों को जमकर फटकारते नजर आ रहीं है। सोनकच्छ में पदस्थ अंजली गुप्ता इस वीडियो में किसानों को अंडे में से निकले हुए चुजे कहती नजर आ रहीं है। जिसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में संज्ञान लिया है।

Action on Tehsildar Anjali Gupta: तहसीलदार अंजलि गुप्ता के द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीएम मोहन यादव के निर्देश पर देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने सख्त कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है। इसके साथ ही तहसीलदार अंजली गुप्ता को तहसील सोनकच्छ से जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट देवास में अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही लखनलाल सोनानीया से नायब तहसीलदार टप्पा पिपलरवां को तहसील सोनकच्छ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Action on Tehsildar Anjali Gupta: वायरल वीडियो में तहसीलदार अंजली गुप्ता ने किसानों से बदसलूकी करते हुए कहा कि, चूजे हैं ये, अंडे से निकले नहीं बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बातें करते है। उधर वीडियो में कुछ किसान कह रहे हैं, हमने नहीं किया हम आराम से बात कर रहे है।

Action on Tehsildar Anjali Gupta: जिसके बाद तहसीलदार मेडम ऊंची आवाज में बोल रही है, आराम से बात कर रहे थे तो आज इसने कैसे मुझे कैसे बोला कि तुम रिस्पांसिबल हो..? मैं हूं क्या, मैं तहसीलदार हूं, शासन का प्रोजेक्ट है, शासन ने किसको चुना, शासन को किसने चुना, सरकार को आप लोगों ने चुना? मैंने चुना क्या..? मैंने बोला क्या, ऐसी पेटी रखों, मैं लगाऊं क्या इसको..? मैं कैसे रिस्पांसिबल हूं।

Action on Tehsildar Anjali Gupta: जिसके बाद किसान बोलते है कि, अरे साहब हम तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं। तहसीलदार ने कहा बहुत शब्द पढ़ लिए अंग्रेजी में यू आर रिस्पांसिबल…? आए बढ़े। जिसके बाद किसान बोल रहे है हम तो अनपढ़ है साहब…! वीडियो सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया का बताया जा रहा है, हालांकि वीडियो कब का है कहना मुश्किल है। IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Gwalior Crime News: “ऐसा काम करने वालों को सरकारी नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं”, अफसर पर सीएम का डायरेक्ट एक्शन

ये भी पढ़ें- CM Sai shared Ram Bhajan: सीएम साय ने शेयर किया श्रीराम भजन, लिखा आप भी मनोहरी भजन का उठाएं लाभ

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें