भोपाल। CM Shivraj will hold a meeting of ministers चुनावी साल को देखते हुए लगातार मंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद सीएम शिवराज ने फिर मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक 18 जनवरी को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विकास यात्रा समेत आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।
बता दें कि सीएम शिवराज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए थे।इससे पहले सीएम शिवराज ने दो जनवरी को शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास पर एक हाईप्रोफाइल बैठक बुलाई थी। इसमें सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। जिलों के अधिकारी को वर्चुअली जुड़ने थे। सीएम ने मंत्री समूहों का गठन भी किया है।