CM Shivraj will give return gift to lakhs of women: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर राजधानी में लाखों महिलाएं जुटेंगी। लाडली बहना योजना के लिए 5 मार्च से फॉर्म भरने शुरू होंगे। इस योजना का महत्व सीएम शिवराज खुद बताएंगे और साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी साझा करेंगे।
सरकार की राजधानी में ये मेगा इवेंट होगी। हर पंचायत शहर और वार्ड से महिलाएं इस मेगा इवेंट में शामिल होंगी। महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे।
बीजेपी कार्यकर्ता हितग्राहियों को बताएगें कि सालाना एक परिवार को सारी योजनाओं को जोड़ा जाए तो मिलेंगे 22 हजार रुपए सालाना। सीएम शिवराज ने इस महत्वकांक्षी योजना को लेकर अफसरों के सामने प्रजेंटेशन भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में पात्र महिलाओं के फार्म भराए जाने के बाद हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में एक हजार रुपए डालने का फैसला लिया जा रहा है।
प्रदेश के 51 हजार राजस्व गांवों में इसके लिए पांच मार्च से अभियान चलेगा। इस योजना की खासियत ये है कि राजस्व और पंचायत अमले को महिलाओं के फार्म भराने की जिम्मेदारी सौंपने के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी इस काम में लगाया जा रहा है, जिससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और फार्म भरने के दौरान शिकायतें न मिलें।
CM Shivraj will give return gift to lakhs of women: ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के खाते में साल भर में 12 हजार और किसान के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के दस हजार रुपए जाने के बाद एक परिवार को 22 हजार रुपए सालाना सरकार की तरफ से मिलेंगे।