CM Shivraj visit to Ujjain: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज उज्जैन दौरा है। सीएम आज उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण कर स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा।
कई विकास कार्यों की उज्जैन को सौगात मिलेगी। सीएम 11 करोड़ से निर्मित मेघदूत पार्किंग और 27 करोड़ की लागत से बने अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। वहीं सीएम शिवराज 500 करोड़ की लागत से बनने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भी भूमि पूजन करेंगे।
CM Shivraj visit to Ujjain: बीते दिनों ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से जुड़ें और सफल उद्यमियों व स्व-रोजगार में लगे युवाओं के अनुभवों को प्रदेश के अन्य उद्यमियों और युवाओं से साझा करने की व्यवस्था की जाये। यह गतिविधि युवाओं के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक सिद्ध होगी। कार्यक्रम उज्जैन में हरी फाटक के पास होगा। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ला तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
2 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
4 hours ago