भोपालः मध्यप्रदेश में कोरोना पर सीएम शिवराज ने मंथन किया और मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक ली। मीटिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत आला अफसर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि एमपी में रोको टोको अभियान चलाया जाए। साथ ही कहा कि प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दोनों डोज लगवाना जरूरी है।
Read more : बीरगांव में पिता-बेटी बने पार्षद, अलग-अलग वार्ड से दोनों जीते चुनाव
इसके अलावा सीएम ने बताया कि राज्य के आगर-मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, भिण्ड और मुरैना समेत 34 जिलों में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है और ओमिक्रॉन का भी एक भी केस प्रदेश में नहीं है..लेकिन कोरोना को लेकर सावधानी जरूरी है, जिसे लेकर अफसरो को उन्होने जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।