CM Shivraj targets Congress : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से मची सनसनी ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया। प्लास्टिक के चावल को लेकर सियासत गरमा गई है। आपको बता दें कि मामला लोगों की सेहत से जुड़ गया है। कांग्रेस ने अनाज में मिट्टी के बाद अब प्लास्टिक के चावल होने का दावा किया है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो लोग अंधे हैं, उन्हें सच नहीं दिखता है। वहीं खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन महीने से PDS की दुकानों में चावल के साथ फोर्टिफाइड चावल मिक्स करके दिए जा रहे हैं। कुछ लोग भ्रांति फैला रहे हैं।
Read more: Indore: सड़क पर चलती ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
दरअसल, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मीडिया के सामने कुछ चावलों को रखा और दावा किया कि यह प्लास्टिक का चावल है। बीते 20 दिनों से लगातार उन क्षेत्रों से इसकी शिकायत आ रही हैं जो गरीब इलाकों में आते हैं। फिर यह भी बताया कि उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की तो पाया कि प्लास्टिक का चावल कही और नहीं बल्कि सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को बांटा जा रहा है। सरकार गरीबों के चावलों के नाम पर धांधली कर रही है। चंद घंटों में यह दावा सुर्खियों में आ गया।
लिहाजा अब प्रशासन भी हरकत में आया और फिर खोदा पड़ाह निकली चुहिया की कवाहत सच साबित हुई। देर शाम न सिर्फ प्लास्टिक जैसे दिखने वाले चावलों की टेस्टिंग कराई गई। रिपोर्ट देखी और सप्लाई के कागजात भी प्रशासन ने खंगाले गए। तो पाया कि यह वो चावल है जिसे कुपोषण दूर करने के लिए रामबाण के रूप में जाना जाता है।
CM Shivraj targets Congress : दरअसल यह चावल फोर्टिफाइड था। प्रशासन ने तत्काल खाद्य अधिकारी का देर शाम वीडियो जारी कराया और पीसी शर्मा के आरोपों का खंडन किया। यह भी कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है जो कानून का भी उल्लंघन है। गुरुवार की सुबह सीएम शिवराज ने भी मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फोर्टीफाइड चावलों को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है।
कांग्रेस का झूठ भी इसलिए ताकि लोग चावल न खाएं। व्यंग के लहजे में यह भी कहा कि हमने तो मुफ्त में जूटे बांटे थे। तब भी कांग्रेस ने कहा था कि जूते पहनोगे तो कैंसर होगा। मतलब साफ है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि गरीबों को योजनाओं का लाभ मिले।