भोपाल: CM shivraj takes Important Meeting मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें CM मुख्यमंत्री ने माफिया के खिलाफ किए गए अच्छे काम पर बधाई दी। 8 घंटे तक चली बैठक में CM ने माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
CM shivraj takes Important Meeting इसके अलावा अवैध बांग्लादेशियों की तलाशी, अतिक्रमण मुक्त हुए जमीनों का आंकड़ा जनता के सामने रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि इसी माह से नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात कही। इसके अलावा 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्या योजना की शुरुआत होगी, तो वहीं 2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा।
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अच्छा काम करने पर मुख्यमंत्री ने छतरपुर CEO की बधाई दी। CM ने कलेक्टर्स को इंटेलिजेंस का सिस्टम डेवलप करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि भू-माफिया, गुंडों और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रदेश में जनवरी से 31 मार्च तक 1791 प्रकरण दर्ज किए गए। प्रशासन ने 2 हजार 244 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है, जिसकी लागत लगभग 671 करोड रुपए है।
Follow us on your favorite platform: