CM Shivraj supported the demands of children in Bhopal : भोपाल। बच्चो की मुहिम रंग लाई मामा ने सुनी बच्चों की गुहार अब नही कटेंगे बरगद और पीपल के पेड़। जी हां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो प्रदेश के बच्चों में मामा के नाम से प्रसिद्ध भी है उन्होंने बच्चो को कहा है कि सड़क हटेगी पेड़ नही।
CM Shivraj supported the demands of children in Bhopal : दरअसल राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में करीब 20 साल पुराने बरगद-पीपल के दो पेड़ों को बचाने के लिए लोग सड़क पर उतर आए थे। ये पेड़ सड़क किनारे हैं, जिन्हें सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी हटा रहा था। आज क्षेत्र के लोग और छोटे बच्चे पेड़ों के पास पहुंचे। इनमें नन्हें बच्चे पेड़ों से चिपक गए। उन्होंने पेड़ न काटने की CM शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है। मंदिर के पीछे बरगद और पीपल के दो पेड़ है, जो करीब 20 साल पुराने हैं। यहां महिलाएं पूजा करने भी आती है। इन पेड़ों को काटा जा रहा था।
मंगलवार को चबूतरा तोड़ दिया गया था जिससे पेड़ों की जड़ें भी उखड़ गई। इन दोनों पेड़ों को न काटे जाने के लिए लोगों ने मुहिम छेड़ दी थी। चूना भट्टी से बर्रई के बीच करीब 12 किलोमीटर सड़क 50 करोड़ रुपए में बन रही है। सड़क निर्माण का काम लंबे समय से चल रहा है। बाग सेवनिया में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे दो पेड़ सड़क किनारे ही है। जो रोड के निर्माण में आ रहे थे। बच्चों की गुहार को उनके मामा और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सुना और खुद वीडियो बनाकर बच्चो को जानकारी देते हुए कहा की पेड़ नही कटेंगे सड़क हटेगी।
(भोपाल से IBC24 विवेक पटैया की रिपोर्ट)