MP Ladli Behna Yojana ke badhenge paise: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपए दिए जाते है। बीते दिन सीएम शिवराज ने रीवा से बहनों के खाते में राशी अंतरित की इस दौरान सीएण शिवराज ने बड़ी घोषणाएं भी की। साथ ही आने वाले समय में इस राशि को बढ़ाने की भी बात कही। घोषणा के अनुरूप रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को कुछ महत्वपूर्ण तोहफा देंगे। इसके साथ ही उन्हें मिलने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि की जाएगी।
बहनों की जिंदगी में ये पैसा खुशियां लेकर आएगा। मैं तुम्हें तुम्हारा अधिकार दे रहा हूं और तुम्हें इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये देकर रहूंगा: सीएम श्री @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh #विकास_पर्व #Ladli_Diwas #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #JansamparkMP pic.twitter.com/13dN05v1iT
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 10, 2023
MP Ladli Behna Yojana ke badhenge paise: बीते दिन रीवा से लाडली बहनों के खाते में तीसरी किस्त की ₹1000 की राशि भेजने के दौरान सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बल मिला है और आगे भी इस योजना की तरह बहने लाभान्वित होती रहेगी। इसी दौरान सीएम शिवराज ने बड़े ऐलान करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को मिलने वाली सहायता राशि में 250 रुपए की वृद्धि की जाएगी। वही इसे बढ़ाकर ₹3000 तक किया जाना है। यानी अब इस वृद्धि के साथ ही लाडली बहनों को मिलने वाली सहायता राशि 1000 से बढ़कर 3000 रुपए तक पहुंच सकती है।
30 तारीख को रक्षाबंधन है, 27 तारीख को रविवार के दिन आप सब बहनें अपने गांवों और पंचायतों में इकट्ठा होना। उस दिन मैं अपनी बहनों से बात करूंगा और उपहार देने का प्रयास करूंगा: सीएम श्री @ChouhanShivraj@CMMadhyaPradesh#विकास_पर्व #Ladli_Diwas #JansamparkMP pic.twitter.com/vne1plt1Ji
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 10, 2023
MP Ladli Behna Yojana ke badhenge paise: इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी बहनों को कुछ और भी तोहफा दूंगा। ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि 30 तारीख को रक्षाबंधन है। 27 तारीख को रविवार के दिन सभी बहने अपने गांव में पंचायत में इकट्ठा होना। उस दिन सीएम शिवराज उनसे बात भी करेंगे और उपहार देने का भी प्रयास करेंगे।
लाड़ली बहना योजना में 21 से 23 वर्ष उम्र और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों के नाम जोड़ रहा हूं, लेकिन जो बहनें रह गई हैं उनके नाम भी जोड़ूंगा: सीएम श्री @ChouhanShivraj@CMMadhyaPradesh#विकास_पर्व #Ladli_Diwas #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #JansamparkMP pic.twitter.com/7L3crnucbt
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 10, 2023
ये भी पढ़ें- सीएजी ने खोली आयुष्मान फर्जीवाड़े में गड़बड़ी की पोल, एक ही मरीज का कई अस्पतालों में चल रहा था इलाज, ऐसे हुआ खुलासा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
4 hours agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
6 hours ago