CM Shivraj Meeting : सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक, किसानों के हित में लिया बड़ा निर्णय, अधिकारियों को दिए निर्देश

CM Shivraj Meeting : बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली की आपूर्ति के संबंध में समीक्षा कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर बड़े

  •  
  • Publish Date - September 8, 2023 / 11:46 AM IST,
    Updated On - September 8, 2023 / 11:46 AM IST

भोपाल : CM Shivraj Meeting : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में आज एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में डीजीपी सहित अपर मुख्य सचिव, विभागों के प्रमुख सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली की आपूर्ति के संबंध में समीक्षा कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर बड़े फैसले लिए।

यह भी पढ़ें : CM shivraj Meeting: सीएम शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर दिए अहम निर्देश

CM Shivraj Meeting : मिली जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज ने ऊर्जा विभाग के साथ कलेक्टर कमिश्नर भी आपूर्ति की स्थिति का ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि, कृषि के लिए 10 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, एक सिस्टम कार्य करता रहे कि किसानों को फसलों का नुकसान न हो इसके लिए एडवाइज और समुचित निर्देश देते रहे हैं। बिजली को लेकर अब स्थिति सामान्य है,अभी एक बार और समीक्षा करेंगे। साथ ही सीएम शिवराज ने अधिकारियों को जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक करवाकर बांध के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें