ट्वीटर पर जारी है सीएम और पूर्व सीएम के सवालों की झड़ी, जनता के हक में एक दूसरे पर दागे सवाल

CM shivraj & kamalnath tweet war: सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जारी सवाल-जबाव की जंग जारी

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 01:57 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 01:57 PM IST

CM shivraj & kamalnath tweet war: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच ट्वीटर पर सवाल जबाव का दौर जारी है। चुनावी साल में सीएम शिवराज कमलनाथ की योजनाओं पर सवाल पूछते है तो कमलनाथ भी सीएम पर कई सवाल खड़े करते है। ये सिलसिला पिछले महीने से लगातार जारी है। रोजाना सीएम और पूर्व सीएम की तरफ से कई सवाल पूछे जाते है।

CM shivraj & kamalnath tweet war: इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल पूछा है। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ लगातार लाडली बहना योजना पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आज एक सवाल फिर दोहरा रहा हूं। हमने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को 1 हज़ार रुपये उनके खाते में देना शुरू किया था। अपने सरकार आते ही उनका एक हज़ार रुपए क्यों बंद कर दिया बहने सवाल पूछ रही है।

CM shivraj & kamalnath tweet war: उधर पूर्व CM कमलनाथ ने ट्ववीट CM शिवराज से सवाल पूछा कि धोखेबाजी से सत्ता में आए मुख्यमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं, कि आपने कोरोना महामारी के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की थी। आज जनता को बताइए कि आपने कितने परिवारों को यह सहायता राशि प्रदान की है।

CM shivraj & kamalnath tweet war: दूसरी बात, राहुल जी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर आप अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। जो मध्यप्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं। शिवराज जी, आप के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है। जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में चुनावी रैलियों का हुआ आगाज, इस दिन राजधानी आएंगे केजरीवाल और भगवंत मान, कई दिग्गज नेता थामेंगे आप का हाथ!

ये भी पढ़ें – इसे कहते है होली का तोहफा! 6 मार्च तक अकाउंट में आएंगे पैसे, 18 हजार कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा फायदा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें