भोपाल: inaugurated ROB Bridge 40 करोड़ की लागत से बने भोपाल के सुभाष नगर ROB का आज लोकार्पण किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शुरुआत की। लोकार्पण के साथ ही ब्रिज से ट्रैफिक का आवागमन शुरू हो गया। इसके शुरू होने से नए-पुराने शहर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं इस ब्रिज से करीब 3 लाख लोगों को हर रोज फायदा मिलेगा।
inaugurated ROB Bridge लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान PWD मंत्री गोपाल भार्गव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में ऐसे 5 ब्रिज बन चुके हैं, और अब छठे की तैयारी है। वहीं गोपाल भार्गव ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की। साथ ही सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 4300 करोड़ की लागत से 105 आरओबी और 1600 करोड़ की लागत से 260 पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है।
वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि हम हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रहे हैं और विकास का बयार यूं ही बहती रहेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुली जीप में ब्रिज का निरीक्षण भी किया।