CM Shivraj gave a big statement on Uma Bharti's prohibition issue

उमा भारती के शराबबंदी मुद्दे पर सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

CM Shivraj on sharaababandi issue: CM Shivraj gave a big statement on Uma Bharti's prohibition issue, उमा भारती के शराबबंदी मुद्दे पर सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयान।

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2023 / 03:08 PM IST
,
Published Date: January 29, 2023 3:05 pm IST

CM Shivraj on sharaababandi issue: भोपाल। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चुनावी साल में शराब के मुद्दे पर शिवराज सरकार को लगातार घेर रही हैं। उन्होंने प्रदेश की नई शराब नीति जारी होने तक के लिए घर छोड़ मंदिर में डेरा डाल लिया है। उमा भारती अब 31 जनवरी तक भोपाल के अयोध्या नगर स्थित हनुमान और दुर्गा मंदिर में ही रहेंगी। उन्होंने शनिवार शाम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और बीजेपी संगठन के साथ ही सरकार को घेरा।

READ MORE: सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो, लव यू बच्चा.. कहकर दंपति ने दी जान, मौत की वजह सुनकर दंग रह जाएंगे आप

उमा भारती के इस धरने पर सीएम शिवराज ने कहा है, कि उमा भारती उनकी सीनियर नेता और वो उनका आदर करते हैं। वो समाज के लिए काम करती रहती है, वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा की सीएम और उमा भारती की विरोधाभाषी बात के लिए मीडिया जिम्मेदार है। इसके साथ ही कहा कि एक दो दिन में शराब निति आ जायेगी उसके बाद सब ठीक हो जाएगा। उमा भारती की मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने सरकार से जल्द उनकी मांग माने जाने की बात कही है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers