CM shivraj on man ki baat: भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड है। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने की सरकार और बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है। आज सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ 100वें एपिसोड में पीएम ने अपने अनुभवों को बताया। जिसके बाद पूरे देशभर में पीएम मोदी की मन की बात को सुना गया। इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएण शिवराज ने भोपाल के पिपुल्स मॉल में महिलाओं के साथ पीएम मोदी की मन का बात सुनी।
CM shivraj on man ki baat: पीएम मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड सुनने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि मन की बात देश के जन-जन की बात है। यह एक सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले अलग-अलग लोगों को समाज के सामने लाने का मौका मिलता है। इस दौरान सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
मन की बात देश के जन-जन की बात है। यह एक सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गई है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की मन की बात के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले अलग-अलग लोगों को समाज के सामने लाने का मौका मिलता है।#MannKiBaat कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर प्रधानमंत्री जी… pic.twitter.com/8JYef0AHNj
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 30, 2023
ये भी पढ़ें- सीएम की युवाओं को बड़ी सौगात, बेरोजगारी भत्ते की पहली किस्त की जारी
ये भी पढ़ें- ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का जिक्र, पीएम ने कही ये बात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें