MP CBSE students get 25000 rupees: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। सीएम ने प्रदेश के CBSE छात्रों को भी अब लैपटॉप देने की घोषणा की है। इससे पहले अभी तक एमपी बोर्ड के बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिलता था। अगले सत्र से सीएम ने 12वीं सीबीएसई के मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
MP CBSE students get 25000 rupees: दरअसल, सीएम शिवराज सिंह गुरुवार, 20 जुलाई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने टॉपर का सम्मान कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने करने वाले छात्रों को लैपटॉप क्रय के लिए राशि ट्रांसफर की।
MP CBSE students get 25000 rupees: इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12वीं सीबीएसई के मेधावी छात्रों को भी अब लैपटॉप देने की घोषणा की जिसका लाभ विद्यार्थियों को अगले साल से मिलेगा। इसके साथ ही सीएम ने एक और बड़ी घोषणा कहा कि जल्द ही स्कूल टॉपर को स्कूटी देने वाला हूं। इसका लाभ बेटियों के साथ बेटों को भी मिलेगा। बता दें सरकार की तरफ से स्कूल में डॉप करने वाले बच्चों को सरकार की तरफ से स्कूटी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के फेलियर का नतीजा है मणिपुर हिंसा, कांग्रेस नेता ने कही मणिपुर को मिलिट्री के हाथ सौंपने की बात