CM Shivraj announced compensation to the farmers : भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम के तेवर बदले हुए है। कई जगहों पर आंधी तुफान, बारिश तो कहीं पर ओलावृष्टि का नजारा देखने को मिला है। इस बे मौसम बारिश ने किसानों के लिए नई मुशीबत खड़ी कर दी है। इस बे मौसम की बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को काफी छति पहुंचाई है। जिससे किसानों की परेशानी साफतौर से देखी जा सकती है।
CM Shivraj announced compensation to the farmers : पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की 80 प्रतिशत से ज्यादा फसले खराब हो चुकी है। इस मंजर को देखते हुए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम ने अधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान के लिए सर्वे के निर्देश दे दिए है।
प्रदेश के कुछ जिलों में असमय वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिये थे।
जिन किसान भाई-बहनों की फसलों का नुकसान हुआ है, वो चिंता न करें। मैं साथ हूं। आपको राहत राशि व फसल बीमा का भी लाभ मिले, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/iTLYAntrdA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2023
CM Shivraj announced compensation to the farmers : सीएम ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन फसलों का सर्वे 7 दिन में कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी हो गए हैं। सीएम ने कहा कि ‘प्रदेश के कुछ जिलों में असमय वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिये थे। जिन किसान भाई-बहनों की फसलों का नुकसान हुआ है, वो चिंता न करें। मैं साथ हूं। आपको राहत राशि व फसल बीमा का भी लाभ मिले, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले 10 दिनों में किसानों को राहत राशि देने का काम शुरू हो जाएगा। सीएम शिवराज ने देर रात अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे कर मुआवजा राशि वितरण करने की बात कही है। सीएम ने कहा कि फसल क्षति सर्वे का काम पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जाए, जबकि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी प्रक्रिया गंभीरता से होना चाहिए।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
9 hours ago