Congratulations to Neeraj Chopra: भोपाल। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए है जिन्होंने भाला फेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता है। जिसके बाद उन्हों बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- छोटी बड़ी हर नदी हुई ओवर फ्लो, बांधों के खुले गेट, नजारे का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी
Congratulations to Neeraj Chopra: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हार्दिक बधाई नीरज चोपड़ा, जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने के लिए। आप देश के एक प्रेरणा और अनमोल युवा प्रतीक हैं। भारत को आप पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं।
Heartiest congratulations to @Neeraj_chopra1 for creating history by winning a Silver Medal in the Javelin Throw event at @WCHoregon22.
You are an inspiration and precious youth icon of the nation. India is proud of you. My best wishes. #WCHOregon2022 https://t.co/jAvNrlJNr1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 24, 2022
ये भी पढ़ें- हो जाइए सावधान! राजधानी में मंकीपॉक्स की दस्तक, मिला पहला संक्रमित मरीज
Congratulations to Neeraj Chopra: इसी के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने वीडियों ट्वीट करते हुए लिखा कि ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेंक कर इतिहास रचा और रजत पदक जीतकर पूरे संसार में देश का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि पर हम सब को गर्व है। बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेंक कर इतिहास रचा और रजत पदक जीतकर पूरे संसार में देश का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि पर हम सब को गर्व है।
बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। pic.twitter.com/yEesvIglhM— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 24, 2022
ये भी पढ़ें- खुलने जा रहे राजधानी के इस डैम के दो गेट, लबालबा हुआ बड़ा तालाब
Congratulations to Neeraj Chopra: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पुनः इतिहास बनाते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओरेगन 22 में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है। निश्चित ही आपकी ये सफलता भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी बनेगी। आप खेल पथ पर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहें, मेरी शुभकामनाएं।
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता श्री @Neeraj_chopra1 ने पुनः इतिहास बनाते हुए @WCHoregon22 में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है।
निश्चित ही आपकी ये सफलता भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी बनेगी। आप खेल पथ पर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहें, मेरी शुभकामनाएं। pic.twitter.com/tndGnXWbjd— VD Sharma (@vdsharmabjp) July 24, 2022
ये भी पढ़ें- कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने किया बड़ा ऐलान, न हो कोई अनहोनी इसलिए लिया ऐसा फैसला
Congratulations to Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा भले ही जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। लेकिन, उनका सिल्वर मेडल भी इतिहास रचने वाला साबित हुआ। 39 साल के नीरज चोपड़ा रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने है। इससे पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था। गोल्ड मेडल ग्रेनेडा के मौजूदा विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स के नाम हुआ उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका।