महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने का मामला, CM मोहन यादव ने लिया संज्ञान, कमलनाथ ने भी किया ट्वीट

CM Mohan Yadav on rewa women beat up :

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 11:32 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 11:32 PM IST

रीवा: CM Mohan Yadav on rewa women beat up  रीवा के मनगंवा में जमीन विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने के मामले में सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। सीएम मोहन ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि ‘सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।”

”जिले के थाना मनगंवा अंतर्गत हनौता कोठार गांव में जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दो अन्य की तलाश जारी है। उपचार के बाद महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।”

read more:  Umaria: श्री श्री 108 श्री भगत गिरी बच्चू बाबा महाराज से गुरु के महत्त्व को लेकर चर्चा |

सीएम ने आगे लिखा कि ”मध्यप्रदेश के नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके खिलाफ किसी भी अपराध में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा।”

इधर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ”रीवा के मनगवां में दो महिलाओं को ज़मीन में गाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक कृत्य है। मैं मुख्यमंत्री से माँग करता हूँ कि इस घटना की विस्तृत जाँच की जाए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दी जाए। इस तरह की घटनाएँ पूरी दुनिया में मध्य प्रदेश का माथा शर्म से झुका देती हैं।”

read more:

बता दें कि मनगवां के हिनौता गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ दबंगो ने महिलाओं से मारपीट किया। आरोप है कि जेसीबी व हाईवा चढ़ाकर व ऊपर से मुरुम डालकर हत्या करने का प्रयास किया गया। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, फिलहाल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp