PM Modi in Bageshwar Dham | Source : IBC24
PM Modi in Bageshwar Dham : छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यस करने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की। उन्होंने कहा- भैया बोलो, बागेश्वर धाम की जय, जय जटाशंकर धाम की। अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू… साथियों, आज कल देखते हैं कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं।
सीएम मोहन यादव का मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन वास्तव में आनंद का दिन है। आज बागेश्वर धाम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। उसके साथ-साथ सारे संत महात्मा आज यहां विराजमान हैं। आज देवता भी आशीर्वाद दे रहे होंगे। इतना सुंदर अपना ये धाम जगमगा रहा है। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि बुंदेलखंड में पहली बार इतनी सौगातें मिलीं। केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी सौगात उसी का एक अहम हिस्सा है और फिर आज कैंसर अस्पताल की नींव। हमारे प्रधानमंत्री गाय, गंगा और गरीबी की बात करते। हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। हमारे प्रधानमंत्री ने रामलला को बैठा दिया। तमाम सनातनियों के दिल में रहते हैं प्रधानमंत्री मोदी। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा। ये बुंदेलखंड के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हम सभी लोगों का दिल से आभार करते हैं। जो आज अपने प्रधानमंत्री को सुनने आए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीएम 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के लिए प्यार बरसाने आए हैं। अमेरिका में पीएम ट्रम्प भी कहते हैं- द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया। ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है, जो दल से नहीं दिल से देश की सेवा करते हैं। उन्होंने 500 साल की सनातन की लड़ाई को जीतकर बता दिया। भव्य मंदिर में रामलला को बैठा दिया। उन्होंने कहा- विश्वामित्र का भारत आज विश्व मित्र का रोल निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने विजन और मिशन से चांद पर तिरंगा फहरा दिया है। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी शादी में भले ही न आ पाएं लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आइएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के नाम से एक वार्ड अस्पताल में बनाया जाएगा। हमारा प्रण हैं कि आप यूं ही सत्ता में बने रहें।