Village Name Change in MP: बदले गए मध्यप्रदेश के इन गांवों के नाम, सीएम मोहन यादव ने मंच से किया ऐलान, कहा- ‘कुछ नाम अटक और खटक रहे..

बदले गए मध्यप्रदेश के इन गांवों के नाम, सीएम मोहन यादव ने मंच से किया ऐलान, CM Mohan Yadav changed the names of 11 villages of Shajapur district

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 12:05 AM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 10:19 AM IST

भोपाल: Village Name Change in MP  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। यादव ने कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। यादव ने कहा, “निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया, खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, अनछोड़ को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी कहा जाएगा।”

Read More : 7th Pay Commission DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार ने तय कर ली सौगात देने की तारीख

सीएम ने कहा-विधायक बोल रहे कुछ अटक रहा और खटक रहा

Village Name Change in MP  सीएम ने कहा, “विधायक ने कहा कुछ नाम अटक रहे हैं और खटक रहे हैं। मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं। यह बात तो सही है की मोहम्मदपुर मछनाई में अगर कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा। कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो जब है ही नहीं तो विधायक जी ने जो प्रस्ताव दिया कि उसका नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है। इसके बाद हंसते हुए सीएम ने विधायक से कहा गांव का नाम मेरे नाम से नहीं, तुमने जैसा प्रस्तावित किया।” ऐसे ही ढाबला हुसैनपुर औऱ मोहम्मदपुर पवारिया का नाम बदलते हुए सीएम ने कहा, “आपने कहा ढाबला हुसैनपुर जब कोई हुसैन नही तो क्यों हुसैनपुर होना चाहिए इसको आज से ही ढाबला राम के रूप में जाना जाएगा और मोहम्मदपुर पवारिया में जब कोई मोहम्मद ही नहीं तो मोहम्मद पुर कहां से आएगा इसलिए यह गांव अब रामपुर पवारिया के नाम से जाना जाएगा।”

Read More : PM Modi Wishes for Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ.. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का विराट उत्सव, पीएम मोदी ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को दी शुभकामनाएं 

लाडली बहना के खाते में पहुंची राशि

यादव ने कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किये। इसके अलावा ‘एलपीजी सिलेंडर रिफिल’ योजना के तहत 26 लाख महिला लाभार्थियों को पैसे हस्तांतरित किए गए। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घघाटन और शिलान्यास किया।

Read More : PM Modi Wishes for Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ.. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का विराट उत्सव, पीएम मोदी ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शाजापुर जिले के कितने गांवों के नाम बदलने की घोषणा की?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत कितने रुपये हस्तांतरित किए?

मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कितने रुपये हस्तांतरित किए गए?

मुख्यमंत्री ने 55 लाख लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हस्तांतरित किए।

मुख्यमंत्री ने कितने विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया?

मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।