भोपाल: Village Name Change in MP मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। यादव ने कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। यादव ने कहा, “निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया, खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, अनछोड़ को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी कहा जाएगा।”
Village Name Change in MP सीएम ने कहा, “विधायक ने कहा कुछ नाम अटक रहे हैं और खटक रहे हैं। मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं। यह बात तो सही है की मोहम्मदपुर मछनाई में अगर कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा। कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो जब है ही नहीं तो विधायक जी ने जो प्रस्ताव दिया कि उसका नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है। इसके बाद हंसते हुए सीएम ने विधायक से कहा गांव का नाम मेरे नाम से नहीं, तुमने जैसा प्रस्तावित किया।” ऐसे ही ढाबला हुसैनपुर औऱ मोहम्मदपुर पवारिया का नाम बदलते हुए सीएम ने कहा, “आपने कहा ढाबला हुसैनपुर जब कोई हुसैन नही तो क्यों हुसैनपुर होना चाहिए इसको आज से ही ढाबला राम के रूप में जाना जाएगा और मोहम्मदपुर पवारिया में जब कोई मोहम्मद ही नहीं तो मोहम्मद पुर कहां से आएगा इसलिए यह गांव अब रामपुर पवारिया के नाम से जाना जाएगा।”
यादव ने कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किये। इसके अलावा ‘एलपीजी सिलेंडर रिफिल’ योजना के तहत 26 लाख महिला लाभार्थियों को पैसे हस्तांतरित किए गए। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घघाटन और शिलान्यास किया।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
CM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : जापान दौरे पर…
2 hours ago