CM Dr. Yadav Inspected Cancer Hospital : सीएम डॉ मोहन यादव देर रात पहुंचे कैंसर अस्पताल, जाना मरीजों का हाल-चाल, की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

CM Dr. Yadav Inspected Cancer Hospital : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल जाकर रोगियों से भेंट की

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 03:19 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 03:19 PM IST

भोपाल : CM Dr. Yadav Inspected Cancer Hospital : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल जाकर विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा ,सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh in Parliament : दिल्ली जाते ही बहनों के ‘मामा’ बन गए किसानों के ‘लाडले’, भरे सदन में जगदीप धनखड़ ने बांधे तारीफों के पुल 

सीएम ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा

CM Dr. Yadav Inspected Cancer Hospital : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है। राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है।

शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp