MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव पुणे में करेंगे निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद, एमपी में निवेश की संभावनाओं पर होगा प्रजेन्टेशन

MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव पुणे में करेंगे निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद, एमपी में निवेश की संभावनाओं पर होगा प्रजेन्टेशन |

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 11:43 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। राज्य में निवेश की संभावनाओं को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए 22 जनवरी को पुणे में इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस सत्र में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों, निवेशकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। राज्य में निवेश के अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। यह सत्र पुणे के होटल रिट्ज़ कार्लटन में होगा।

read more : Basant Panchami 2025 Date: 2 या 3 फरवरी.. कब है बसंत पंचमी? यहां जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को निवेश-अनुकूल नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचे और कुशल मानव संसाधन के माध्यम से निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक राज्य को 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, और कोयंबटूर में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए जा चुके हैं, जो निवेशकों के साथ मजबूत संवाद स्थापित करने में सफल रहे हैं। यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी में भोपाल में होने वाली “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” की तैयारियों का हिस्सा है। देश-विदेश के निवेशकों में काफ़ी उत्साह है। मध्यप्रदेश, अपने प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे के साथ, निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर रहा है।

पुणे में इंटरेक्टिव सेशन में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर विशेष अतिथि होंगे, जबकि पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे। फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय फिरोदिया और ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हिरोशी योशिजाना भी इस सत्र में अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे।

सत्र में मध्यप्रदेश में फिनटेक, आईटी, आईटीईएस, एग्रीटेक, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, स्वास्थ्य सेवाओं, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग और एमएसएमई राघवेन्द्र कुमार सिंह एडवांटेज एमपी और राज्य में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डालेंगे। एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पर्यटन विभाग बिदिशा मुखर्जी पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के अवसरों की जानकारियां देंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग संजय दुबे आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम सेक्टर में निवेशकों को राज्य की नीतियों और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक चंद्रमौली शुक्ला, वाईस चेयरमैन, सीआईआई पुणे एवं कार्यकारी निदेशक, आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड रजनीकांत बेहरा शामिल रहेंगे।

पुणे में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में कौन-कौन शामिल होगा?

पुणे में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में किर्लोस्कर ब्रदर्स के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर, पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता, फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय फिरोदिया, और ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हिरोशी योशिजाना शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए क्या कदम उठाए हैं?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को निवेश-अनुकूल नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचे और कुशल मानव संसाधन के माध्यम से निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

"ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" कब और कहाँ होगी?

"ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होगी, जिसमें देश-विदेश के निवेशक भाग लेंगे।

पुणे में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में किन क्षेत्रों में निवेश की चर्चा होगी?

पुणे के इंटरेक्टिव सेशन में फिनटेक, आईटी, आईटीईएस, एग्रीटेक, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, स्वास्थ्य सेवाएं, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को निवेश के लिए कौन-कौन सी विशेषताएँ बताई हैं?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे को राज्य के निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में बताया है।