CM Dr. Mohan Yadav Meeting : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए।
CM Dr. Mohan Yadav Meeting : सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विभाग द्वारा बनाए जा रहे शासकीय भवनों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। सीएम ने थर्ड पार्टी से क्वालिटी ऑडिट कराए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों में किए गए रिफॉर्म्स का अध्ययन करें। उन्हें प्रदेश में लागू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शासकीय निर्माण एजेंसियों में आपस में प्रतिस्पर्धा होना चाहिए। जो एजेंसी गुणवत्ता के साथ रिजल्ट देंगी, उसे ही काम मिलेगा।