BJP Press Conference : ‘पीएम मोदी की सुनामी देख कांग्रेस ईवीएम को दोष देंगे’..! सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, राहुल और सोनिया गांधी को लेकर कही ये बात

BJP Press Conference : मतगणना से पहले मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 02:11 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 02:11 PM IST

BJP Press Conference : भोपाल। देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। छ: चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान हो गया है। मतगणना से 4 जून को होगी। मतगणना से पहले मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

read more : Hyderabad News: छात्रों के परिजनों को बड़ी राहत, प्राइवेट स्कूल से यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी खरीदना जरूरी नहीं 

नर्सिंग घोटाले में विश्वास सारंग की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कोर्ट में प्रकरण चल रहा है जो कोर्ट और सीबीआई कहेगा हम कर्रवाई करेंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दो दल हैं। कांग्रेस ने लगातार पतन की स्थिति पकड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यशस्वी उदाहरण है। राहुल गांधी अमेठी सांसद रहे लेकिन ऐसी पटकनी खाई कि वहां से भाग खड़े हुए। 29 में से 27 सीटों पर कांग्रेस लड़ी और कहते है कि हम दमदारी से लड़े। क्या ऐसी दमदारी से लड़े की बराबर की सीट पर भी नहीं लड़ पाए।

सीएम ने आगे कहा कि 48 के तापमान में भी हमने रोड शो किए, कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह देखकर निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री के डिबेट से पीछे हटने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डिबेट बराबरी के व्यक्ति के साथ की जाती है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा इंदौर सीट छोड़ने के सवाल पर कहा कि उनके नेता अमेठी जैसी सीट छोड़कर भाग रहे हैं। उनमें लड़ने का दम ही नहीं।

 

सीएम ने कहा कि राहुल और सोनियां गांधी की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है। आजादी के बाद कांग्रेस ने यह नया इतिहास बनाया है। कांग्रेस कह रही हम दमदारी से लड़े लेकिन कितनी सीट पर लड़े। कांग्रेस का दम निकल गया। बीजेपी में जिसको जहा मौका मिला वहां से चुनाव लड़ा। हमारी बीजेपी में पीढ़ी परिवर्तन हो गया लेकिन कांग्रेस की अभी पहली पीढ़ी ही चल रही है। बंदर मरने के बाद अपने बच्चे को नही छोड़ता वैसी स्थिति कांग्रेस की है। पीएम मोदी की सुनामी चल रही है। अब कांग्रेस ईवीएम को दोष देंगे।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp