Publish Date - July 5, 2024 / 06:24 PM IST,
Updated On - July 5, 2024 / 06:35 PM IST
Ladli Behna Yojana Installment released : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त आज यानी 5 जुलाई को जारी कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने खुद टीकमगढ़ से ये किस्त जारी है। सरकार बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की है।
उल्लेखनीय है लाडली बहना योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा हर महीने 1250 रुपए की किस्त जारी की जाती है, जो सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाती है। सरकार हर महीने की 10 तारीख को सहायता राशि ट्रांसफर करती है, लेकिन 14वीं किस्त 5 जुलाई यानी आज जारी हो चुकी है।
कैसे चेक करें?- Mukhyamantri Ladli Behna Yojana
सर्वप्रथम आप Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के लिंक पर क्लिक कर करें।
क्लिक करने के बाद नया वेब पेज ओपन होगा, इसमें आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करके कैप्चा कोड सबमिट करें।
अब दिए गए “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करके ओटीपी सत्यापन करें।
ओटीपी सत्यापन करते ही आपको अब तक के लाडली बहन योजना इंस्टॉलमेंट पेमेंट स्टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2024 की पात्रता
ऐसी महिलाए जो मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इसका लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
विवाहित/तलाकशुदा/विधवा महिलाएं ही लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं।
आवेदिका महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता है तो वह महिला योजना के लिए अपात्र मानी जाएगी।
महिला की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रुपए से कम है तो वह महिला योजना का लाभ लेने के योग्य है।