CM Dr. Mohan Yadav met family members of martyred soldier awarded Shaurya Chakra

MP News: शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद जवान के परिजनों से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव, सौंपा एक करोड़ रुपए का चेक, कहा- प्रदेशवासियों को है स्व. पवन भदौरिया पर गर्व

शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद जवान के परिजनों से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव, CM Dr. Mohan Yadav met family members of martyred soldier awarded Shaurya Chakra

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2024 / 08:03 AM IST
,
Published Date: November 22, 2024 7:01 am IST

भोपालः MP News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में आज सीआरपीएफ के शहीद जवान स्व. पवन भदौरिया के परिजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भिंड जिले के निवासी जवान शहीद स्व. पवन कुमार भदौरिया के परिजन को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि का चेक भेंट किया। राष्ट्रपति द्वारा वीरतापूर्ण कार्य के लिए जवान स्व. भदौरिया को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी उपस्थित थे।

Read More : अगले महीने चमकेगी इन राशियों की किस्मत, बुध के गोचर से हर काम में मिलेगी कामयाबी

MP News मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहादत को प्राप्त स्व. पवन भदौरिया पर प्रदेशवासियों को गर्व है। शहीद परिवार के साथ शासन साथ खड़ा है। राज्य शासन शहीद परिवार की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के जवान स्व. पवन भदौरिया छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर रहते हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूवार की रात्रि शहीद स्व. भदौरिया के पिता राजकुमार भदौरिया, शहीद की पत्नी आरती भदौरिया, पुत्र अर्पण और बिटिया शिवी से चर्चा की। भदौरिया परिवार भिंड जिले की मेहगांव तहसील के ग्राम कुपावली में निवास करता है।

Read More : आज इन चार राशियों पर मेहरबान रहेंगी धन की देवी लक्ष्मी, खूब तरक्की करेंगे जातक, जमकर होगी धन वर्षा