Agradoot Portal Download Link | Agradoot Portal Of MP Government: सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया “अग्रदूत पोर्टल”, लाडली बहनों को भेजा पहला मैसेज, आसानी से नागरिकों तक पहुंचेगी योजनाओं की जानकारी | Agradoot Portal Ko Kaise Download Kare

Agradoot Portal Of MP Government: सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया “अग्रदूत पोर्टल”, लाडली बहनों को भेजा पहला मैसेज, आसानी से नागरिकों तक पहुंचेगी योजनाओं की जानकारी

Agradoot Portal Of MP Government: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए अग्रदूत पोर्टल को लांच किया है।

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 05:39 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 5:39 pm IST

भोपाल : Agradoot Portal Of MP Government: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ नागरिकों तक पहुंच बनाने एवं लाभार्थियों को योजनाओं संबंधी जानकारी भेजने के लिए संचार क्रांति का भरपूर उपयोग कर रही है। आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए अग्रदूत पोर्टल को लांच किया है। सूचना ही शक्ति है के मंत्र को सार्थक करने वाला अग्रदूत पोर्टल अपने आप में अद्भूत पहल है। किसी भी राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं त्वरित सूचनाओं के लिए इस तरह की अभिनव पहल पहली बार की गई है।

लांचिग के अवसर मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा। यह मैसेज सावन में रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में 250 रुपए अंतरित करने संबंधी है ।

यह भी पढ़ें : विधानसभा घेराव: कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई जमकर झड़प, पानी की बौछारें कर पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका 

क्या है अग्रदूत पोर्टल

Agradoot Portal Of MP Government:  मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया अग्रदूत पोर्टल सूचना ही शक्ति है की पहल पर काम करेगा। यह लक्षित समूह तक सिंगल क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की अभिनव पहल है। अग्रदूत पोर्टल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के टार्गेट ऑडियंस तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी पोर्टल के माध्यम से त्रिस्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप – व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इसके माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

अग्रदूत पोर्टल की विशेषताएँ

Agradoot Portal Of MP Government: अग्रदूत पोर्टल सूचना क्रांति के क्षेत्र में अभिनव पहल है। इसके माध्यम से कम समय में भी लक्षित नागरिकों तक पहुंच बनाई जा सकेगी। कम समय में ही सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, WhatsApp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित, यूजर फ्रेंडली, त्रिस्तरीय अनुमोदन प्रक्रिया संपन्न होगी जिससे मध्यप्रदेश में नागरिकों को पारदर्शिता के साथ सुशासन भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : RRB JE Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, देखें डिटेल्स 

श्रेणी अनुसार कर सकेंगे विभाजित

Agradoot Portal Of MP Government:  अग्रदूत पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक्तानुसार फ़िल्टर किया जा सकता है उन्हें श्रेणी अनुसार विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी। जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers