CM Dr Mohan Yadav’s father passed away : पिता के निधन के बाद भावुक हुए सीएम डॉ मोहन यादव, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

CM Dr Mohan Yadav’s father passed away : पिता के निधन के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट किया है।

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 11:47 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 11:47 PM IST

भोपाल : CM Dr Mohan Yadav’s father passed away : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का आज मंगलवार को निधन हो गया। वे करीब हफ्ते भर से बीमार चल रहे थे और उज्जैन के अस्पताल में दाखिल थे। पूनमचंद यादव करीब 100 वर्ष थे। इस समाचार के मिलने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव अपने उज्जैन स्थित घर पहुंच चुके हैं और बुधवार सुबह 11:30 बजे उनके पिता की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। सीएम डॉ मोहन यादव के पिता के निधन पर मध्य प्रदेश और अन्य प्रदेशों के कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : CM Dr Mohan Yadav father passed away : सीएम डॉ मोहन यादव के पिता का निधन, दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सीएम डॉ मोहन यादव ने किया भावुक पोस्ट

CM Dr Mohan Yadav’s father passed away : पिता के निधन के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सीएम डॉ मोहन यादव ने लिखा कि, परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन….!!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp