Home » Madhya Pradesh » India News Today 03 May Live Update : CM Bhupesh Baghel's statement on ban Bajrang Dal,
CM Bhupesh Baghel's statement on ban Bajrang Dal
2009 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होंने देश को गारंटी दी थी कि वे देश के सभी गांवों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ेंगे लेकिन इस गारंटी का क्या हुआ? तीन वर्षों में कांग्रेस सिर्फ 100 से कम ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड की सुविधा पहुंचा पाई। ये अपने गारंटी पर ऐसे ही काम करने के आदी हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेलगावी
2017 से पहले अपराधी और माफिया सीना तानकर चलते थे और समाज का गरीब व्यक्ति व व्यापारी अपनी जान बचाकर सिर झुकाए चलता था। 2017 के बाद इसका ठीक उल्टा है, व्यापारी और सामान्य नागरिक सीना तानकर चलता है और माफिया गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांगते दिखते हैं: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, बलिया
इस चुनाव में कांग्रेस कह रही है हमारे नेता सेवानिवृत्ति हो रहे हैं, जाते-जाते वोट दे दीजिए। वोट मांगने का दूसरा तरीका है मोदी को गाली दो। क्या कर्नाटक गाली देने वालों को माफ करता है क्या?: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भाजपा की डबल-इंजन सरकार को कर्नाटक को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ 3 साल मिले थे और 3 सालों में शुरू में तो बहुत समय उनका कूड़ा कचरा साफ करने में गया। उसके बाद हमने प्रदेश में विकास को तेजी से गति दी...और हमने इसे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प लिया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले साढ़े 3 सालों में उन्होंने (बीजेपी) कर्नाटक से डेढ़ लाख करोड़ रुपए लूटे हैं। इन्होंने जितना पैसा लूटा है इससे आपके लिए 100 एम्स के अस्पताल, 30,000 स्मार्ट क्लास रूम और 30 लाख गरीबों के लिए घर बन सकते थे। आज आपके सामने वो आपके मुद्दों पर बात नहीं कर सकते हैं इसलिए हर रोज कोई नया मुद्दा उठा लेते हैं जिससे आपके विकास से कोई मतलब नहीं है: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक
मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
उन्होंने (पीटी उषा) यही बोला कि मैं आपके साथ खड़ी हूं और आपको न्याय दिलाऊंगी। जब तक बृज भूषण शरण सिंह जेल नहीं जाएंगे तब तक हम यही रहेंगे: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बैठक करने पर पहलवान बजरंग पूनिया, दिल्ली
रायपुर। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा का मामला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने कहा- पता नहीं क्यों लगाया गया, वो वहां का विषय। आज के युग में बजरंग बली का कहीं आना जाना है। उनका अवतरण है तो वो हमारा बंगला। बजरंग बली पर प्रतिबंध लगा देंगे। तो प्रतिबंध लगाने वालों को दिक्कत होगी। बजरंग बली यहां साक्षात मौजूद हैं। कोई कारण होगा, किस कारण से लगाए हैं मुझे नहीं मालूम। उसका परीक्षण कर अगर वैध नहीं। तो बैन कैसे हैं ये वही लोग समझेंगे उसको। बजरंग बली का नाम है तो शीघ्रता से चिंतन कर समाधान निकाले।
अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान। नंद कुमार साय के लोक सभा चुनाव लड़ने को लेकर दिया बयान। रायगढ़ और सरगुज़ा दोनों जगहों का प्रतिनिधित्व कर चुके है- नंद कुमार साय। अगर उनका नाम प्रचलन में आता है तो वो भी कैंडिडेट हो सकते है। लोगों मे उनकी स्वीकारोक्ति होनी चाहिए।
रायपुर। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाने का मामला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय का बयान। कोई कारण होगा, किस कारण से लगाए हैं मुझे नहीं मालूम। उसका परीक्षण कर अगर वैध नहीं, तो बैन कैसे हैं। ये वही लोग समझेंगे उसको बजरंग बली का नाम है। तो शीघ्रता से चिंतन कर समाधान निकाले।
जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए आ जाती है। इतना ही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे एंटी-नेशनल लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उनका सम्मान करता है जबकि कांग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है। आज पूरी दुनिया भारत में डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट को देख कर उसे सम्मान दे रही है लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस दुनिया भर में घूम-घूम कर देश को बदनाम कर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुदबिदरी
देश में जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं। अगर समाज में शान्ति है तो कांग्रेस शांत नहीं बैठ पाती, अगर देश प्रगति करता है तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो पर आधारित है। कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं उन सबको पलटना चाहती है। कांग्रेस कुछ भी कर ले...लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं उन सबको पलटना चाहती है। कांग्रेस कुछ भी कर ले...लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र… https://t.co/4JB9oxLu1g pic.twitter.com/Lc9tQldWbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
10 मई मतदान का दिन बहुत दूर नहीं है, बीजेपी का संकल्प है कि कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है, कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है। तो वही कांग्रेस वोट मांग रही है और कह रही है कि हमारा एक नेता रिटायर होने वाला है। वो आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि उनका एक नेता रिटायर हो रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रायपुर। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का मामला। BJP सांसद संतोष पांडे का CM भूपेश बघेल से सवाल। पूछा- कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में गौ हत्या को प्रोत्साहन दिया गया है क्या कहेंगे। छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के राम और हनुमान क्या अलग-अलग है ?। विभाजनकरी तत्वों को बढ़ावा देने का कांग्रेस का चरित्र-चेहरा चुनाव में दिखने लगा है।
भोपाल। बजरंग दल पर बैन का मामला। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ का बयान। MP में चुनावी मुद्दों को भटकाने के लिए एजेंडा बनाया जा रहा। मंत्री सिंधिया ने खुद बजरंग दल से ISI के कनेक्शन की बात कही थी। बजरंग दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल। देश विरोधी गतिविधि करे उस पर बैन लगना चाहिए- अब्बास हफ़ीज़।
दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बातचीत करने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा धरना स्थल पर पहुंचीं।
#WATCH दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बातचीत करने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा धरना स्थल पर पहुंचीं। pic.twitter.com/M1YXJ11IUQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा में शामिल हुए।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा में शामिल हुए। pic.twitter.com/pJTx9dRI76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
मैं प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, उन्होंने जो भी कहा वह उनके विचार हैं। मोदी जी कभी भी संसद में जवाब नहीं देते तो मैं उनके हर प्रश्न के जवाब क्यों दूं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कलबुर्गी
#WATCH मैं प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, उन्होंने जो भी कहा वह उनके विचार हैं। मोदी जी कभी भी संसद में जवाब नहीं देते तो मैं उनके हर प्रश्न के जवाब क्यों दूं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कलबुर्गी https://t.co/cWqUmkbW9M pic.twitter.com/xWaluLUw80
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
भोपाल: विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में लगभग 15000 डॉक्टर हड़ताल पर हैं। महासचिव चिकित्सा अधिकारी संघ डॉ राकेश तंवर ने कहा, "पूर्व के आंदोलन में हमारे द्वारा मांगे रखी गई थी। मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद वह आंदोलन स्थगित किया गया था। एक उच्च स्तरीय कमेटी बनी जिसमें सारे IAS अधिकारी और हमारे संघ के लोग थे।" उन सहमति वाले बिंदुओं पर आदेश जारी करने के स्थान पर उनमें परिवर्तन करके हमारे साथ छल किया जा रहा है। इसलिए हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे हस्तक्षेप करें और शीघ्र आदेश जारी करें: डॉ राकेश तंवर, महासचिव चिकित्सा अधिकारी संघ, भोपाल
भोपाल: विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में लगभग 15000 डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
महासचिव चिकित्सा अधिकारी संघ डॉ राकेश तंवर ने कहा, "पूर्व के आंदोलन में हमारे द्वारा मांगे रखी गई थी। मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद वह आंदोलन स्थगित किया गया था। एक उच्च स्तरीय कमेटी बनी जिसमें… pic.twitter.com/OFxovENmSL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
दिवालिएपन के बीच एयरलाइन द्वारा 3, 4 और 5 मई के लिए उड़ानें रद्द करने के बाद गो फर्स्ट विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े दिखे।
#WATCH दिवालिएपन के बीच एयरलाइन द्वारा 3, 4 और 5 मई के लिए उड़ानें रद्द करने के बाद गो फर्स्ट विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े दिखे। pic.twitter.com/HfD7ZxKeoG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया वित्त मंत्री के बंगले का घेराव। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वित्त मंत्री के बंगले के बाहर की नारेबाजी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन। नियमितीकरण, वेतन वृद्धि की मांग को को लेकर कर रहे हड़ताल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी। जल्द ही मांगों पर निर्णय ले सरकार।
बिलासपुर। सरकार के शराबबंदी के वायदे पर बोले धरमलाल कौशिक। कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम से वोट ले लिया। अब दो नंबर के राजस्व के लिए कांग्रेस का लार टपक रहा। जो हमसे प्रश्न पूछते हैं देश में शराब क्यों बंद नहीं कराते। घोषणा पत्र बनाने वाले टीएस सिंहदेव तक की पुछारी नहीं है। क्रियान्वयन समिति तक में वे शामिल नहीं हैं। घोषणा पत्र केवल कागज का पुलिंदा बनकर रह गया है। कांग्रेस को अब घोषणा पत्र फाड़ कर फेंक देना चाहिए। जनता से माफी मांग लेना चाहिए: धरमलाल कौशिक।
कटनी। मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पीछे जा घुसे। मोटरसाइकिल पर सवार एक की मौत एक घायल। देर रात्रि की घटनाए लमतरा फ्लाई ओवर ब्रिज की घटना। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक व घायल करेली के निवासी बताये जा रहे।
भोपाल-
डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन
भोपाल के जिला कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे जयप्रकाश हॉस्पिटल
कलेक्टर आशीष सिंह ने अस्पताल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान IBC24 से बातचीत में बोले कलेक्टर आशीष सिंह
डॉक्टर की हड़ताल के चलते हमने अस्पतालों में की वैकल्पिक व्यवस्था
अस्पतालों में मरीजों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी
डॉक्टर्स के काम पर नहीं पहुंचने पर दूसरे वैकल्पिक डॉक्टर्स को किया गया तैनात
रायपुर-
कांग्रेस बूथ कमिटी की बैठक लेंगे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम
6 मई को जगदलपुर में लेंगे बैठक
10 मई को अंबिकापुर के राजीव भवन में होगी बैठक
ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, सांसद, विधायकों की होगी बैठक
बूथ सेक्टर जोन कमिटियों के गठन की होगी समीक्षा
भोपाल-
डॉक्टर की हड़ताल को लेकर सख्त हुआ अस्पताल प्रबंधन
ड्यूटी पर नहीं आने वाले डॉक्टर्स पर कार्रवाई के मूड में प्रबंधन
भोपाल के जेपी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ राकेश श्रीवास्तव का बयान
डॉक्टरों की कमी के चलते किसी भी मरीज को नहीं होने देंगे परेशान
डॉक्टर्स की हड़ताल और मरीजों की परेशानी को भागते हुए की है वैकल्पिक व्यवस्था
समय पर ड्यूटी नहीं आने वाले डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई
भोपाल-
आज सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे CM शिवराज
सुबह 11.50 बजे बुधनी के जैत गांव में आयोजित कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
सुबह 12.20 बजे बुधनी के नांदनेर गांव के कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 2 बजे जोनतला गांव के स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
दोपहर 3 बजे सियागहन में आयोजित कार्यक्रम में CM करेंगे शिरकत
भोपाल-
अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो का आंदोलन जारी। नियमितीकरण, वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आज वित्तमंत्री के बंगले का करेंगे घेराव। वित्तमंत्री के बंगले पर सुबह 9 बजे पहुंचेगे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी। 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन क्रमिक हड़ताल पर हैं संविदा कर्मी।
भोपाल-
PCC चीफ़ कमलनाथ आज रहेंगे दमोह दौरे पर
कमल नाथ दमोह में कांग्रेस संगठन की करेंगे समीक्षा
आज सुबह 10:15 बजे जबेरा जिला दमोह पहुंचेगे कमल नाथ
मंडलम-सेक्टर,प्रकोष्ठ और विभाग के कामों की कमलनाथ करेंगे समीक्षा
चुनावी तैयारियों से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे कमलनाथ
India News Today 03 May Live Update : मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं…जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
#WATCH मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं…जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है: छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/i64hYjRUKA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
India News Today 03 May Live Update : PM modi in karnataka: मुदबिदरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा को अपने संबोधन की शुरुआत ‘बजरंग बली की जय’ के नारे से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक को मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनाना है। पीएम ने कहा, ‘मैं शान्ति और सद्भावना का सन्देश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आज जिस ‘सबका साथ और सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है।’
पीएम ने कहा, ‘जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर। आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं। 10 मई को मतदान का दिन है। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को नंबर-1 बनाना। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को मैन्युफेक्चरिंग में सुपर पावर बनाना। ये हमारा रोड मैप है जबकि कांग्रेस आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि वो बीजेपी की योजनाओं को, यहां के लोगों के विकास के लिए हुए कामों को पलटना चाहती है।’
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा में शामिल हुए। pic.twitter.com/pJTx9dRI76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
2009 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होंने देश को गारंटी दी थी कि वे देश के सभी गांवों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ेंगे लेकिन इस गारंटी का क्या हुआ? तीन वर्षों में कांग्रेस सिर्फ 100 से कम ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड की सुविधा पहुंचा पाई। ये अपने गारंटी पर ऐसे ही काम करने के आदी हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेलगावी
2017 से पहले अपराधी और माफिया सीना तानकर चलते थे और समाज का गरीब व्यक्ति व व्यापारी अपनी जान बचाकर सिर झुकाए चलता था। 2017 के बाद इसका ठीक उल्टा है, व्यापारी और सामान्य नागरिक सीना तानकर चलता है और माफिया गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांगते दिखते हैं: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, बलिया
इस चुनाव में कांग्रेस कह रही है हमारे नेता सेवानिवृत्ति हो रहे हैं, जाते-जाते वोट दे दीजिए। वोट मांगने का दूसरा तरीका है मोदी को गाली दो। क्या कर्नाटक गाली देने वालों को माफ करता है क्या?: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भाजपा की डबल-इंजन सरकार को कर्नाटक को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ 3 साल मिले थे और 3 सालों में शुरू में तो बहुत समय उनका कूड़ा कचरा साफ करने में गया। उसके बाद हमने प्रदेश में विकास को तेजी से गति दी...और हमने इसे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प लिया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले साढ़े 3 सालों में उन्होंने (बीजेपी) कर्नाटक से डेढ़ लाख करोड़ रुपए लूटे हैं। इन्होंने जितना पैसा लूटा है इससे आपके लिए 100 एम्स के अस्पताल, 30,000 स्मार्ट क्लास रूम और 30 लाख गरीबों के लिए घर बन सकते थे। आज आपके सामने वो आपके मुद्दों पर बात नहीं कर सकते हैं इसलिए हर रोज कोई नया मुद्दा उठा लेते हैं जिससे आपके विकास से कोई मतलब नहीं है: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक
मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
उन्होंने (पीटी उषा) यही बोला कि मैं आपके साथ खड़ी हूं और आपको न्याय दिलाऊंगी। जब तक बृज भूषण शरण सिंह जेल नहीं जाएंगे तब तक हम यही रहेंगे: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बैठक करने पर पहलवान बजरंग पूनिया, दिल्ली
रायपुर। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा का मामला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने कहा- पता नहीं क्यों लगाया गया, वो वहां का विषय। आज के युग में बजरंग बली का कहीं आना जाना है। उनका अवतरण है तो वो हमारा बंगला। बजरंग बली पर प्रतिबंध लगा देंगे। तो प्रतिबंध लगाने वालों को दिक्कत होगी। बजरंग बली यहां साक्षात मौजूद हैं। कोई कारण होगा, किस कारण से लगाए हैं मुझे नहीं मालूम। उसका परीक्षण कर अगर वैध नहीं। तो बैन कैसे हैं ये वही लोग समझेंगे उसको। बजरंग बली का नाम है तो शीघ्रता से चिंतन कर समाधान निकाले।
अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान। नंद कुमार साय के लोक सभा चुनाव लड़ने को लेकर दिया बयान। रायगढ़ और सरगुज़ा दोनों जगहों का प्रतिनिधित्व कर चुके है- नंद कुमार साय। अगर उनका नाम प्रचलन में आता है तो वो भी कैंडिडेट हो सकते है। लोगों मे उनकी स्वीकारोक्ति होनी चाहिए।
रायपुर। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाने का मामला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय का बयान। कोई कारण होगा, किस कारण से लगाए हैं मुझे नहीं मालूम। उसका परीक्षण कर अगर वैध नहीं, तो बैन कैसे हैं। ये वही लोग समझेंगे उसको बजरंग बली का नाम है। तो शीघ्रता से चिंतन कर समाधान निकाले।
जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए आ जाती है। इतना ही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे एंटी-नेशनल लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उनका सम्मान करता है जबकि कांग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है। आज पूरी दुनिया भारत में डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट को देख कर उसे सम्मान दे रही है लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस दुनिया भर में घूम-घूम कर देश को बदनाम कर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुदबिदरी
देश में जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं। अगर समाज में शान्ति है तो कांग्रेस शांत नहीं बैठ पाती, अगर देश प्रगति करता है तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो पर आधारित है। कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं उन सबको पलटना चाहती है। कांग्रेस कुछ भी कर ले...लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं उन सबको पलटना चाहती है। कांग्रेस कुछ भी कर ले...लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र… https://t.co/4JB9oxLu1g pic.twitter.com/Lc9tQldWbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
10 मई मतदान का दिन बहुत दूर नहीं है, बीजेपी का संकल्प है कि कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है, कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है। तो वही कांग्रेस वोट मांग रही है और कह रही है कि हमारा एक नेता रिटायर होने वाला है। वो आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि उनका एक नेता रिटायर हो रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रायपुर। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का मामला। BJP सांसद संतोष पांडे का CM भूपेश बघेल से सवाल। पूछा- कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में गौ हत्या को प्रोत्साहन दिया गया है क्या कहेंगे। छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के राम और हनुमान क्या अलग-अलग है ?। विभाजनकरी तत्वों को बढ़ावा देने का कांग्रेस का चरित्र-चेहरा चुनाव में दिखने लगा है।
भोपाल। बजरंग दल पर बैन का मामला। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ का बयान। MP में चुनावी मुद्दों को भटकाने के लिए एजेंडा बनाया जा रहा। मंत्री सिंधिया ने खुद बजरंग दल से ISI के कनेक्शन की बात कही थी। बजरंग दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल। देश विरोधी गतिविधि करे उस पर बैन लगना चाहिए- अब्बास हफ़ीज़।
दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बातचीत करने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा धरना स्थल पर पहुंचीं।
#WATCH दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बातचीत करने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा धरना स्थल पर पहुंचीं। pic.twitter.com/M1YXJ11IUQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा में शामिल हुए।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा में शामिल हुए। pic.twitter.com/pJTx9dRI76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
मैं प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, उन्होंने जो भी कहा वह उनके विचार हैं। मोदी जी कभी भी संसद में जवाब नहीं देते तो मैं उनके हर प्रश्न के जवाब क्यों दूं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कलबुर्गी
#WATCH मैं प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, उन्होंने जो भी कहा वह उनके विचार हैं। मोदी जी कभी भी संसद में जवाब नहीं देते तो मैं उनके हर प्रश्न के जवाब क्यों दूं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कलबुर्गी https://t.co/cWqUmkbW9M pic.twitter.com/xWaluLUw80
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
भोपाल: विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में लगभग 15000 डॉक्टर हड़ताल पर हैं। महासचिव चिकित्सा अधिकारी संघ डॉ राकेश तंवर ने कहा, "पूर्व के आंदोलन में हमारे द्वारा मांगे रखी गई थी। मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद वह आंदोलन स्थगित किया गया था। एक उच्च स्तरीय कमेटी बनी जिसमें सारे IAS अधिकारी और हमारे संघ के लोग थे।" उन सहमति वाले बिंदुओं पर आदेश जारी करने के स्थान पर उनमें परिवर्तन करके हमारे साथ छल किया जा रहा है। इसलिए हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे हस्तक्षेप करें और शीघ्र आदेश जारी करें: डॉ राकेश तंवर, महासचिव चिकित्सा अधिकारी संघ, भोपाल
भोपाल: विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में लगभग 15000 डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
महासचिव चिकित्सा अधिकारी संघ डॉ राकेश तंवर ने कहा, "पूर्व के आंदोलन में हमारे द्वारा मांगे रखी गई थी। मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद वह आंदोलन स्थगित किया गया था। एक उच्च स्तरीय कमेटी बनी जिसमें… pic.twitter.com/OFxovENmSL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
दिवालिएपन के बीच एयरलाइन द्वारा 3, 4 और 5 मई के लिए उड़ानें रद्द करने के बाद गो फर्स्ट विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े दिखे।
#WATCH दिवालिएपन के बीच एयरलाइन द्वारा 3, 4 और 5 मई के लिए उड़ानें रद्द करने के बाद गो फर्स्ट विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े दिखे। pic.twitter.com/HfD7ZxKeoG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया वित्त मंत्री के बंगले का घेराव। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वित्त मंत्री के बंगले के बाहर की नारेबाजी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन। नियमितीकरण, वेतन वृद्धि की मांग को को लेकर कर रहे हड़ताल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी। जल्द ही मांगों पर निर्णय ले सरकार।
बिलासपुर। सरकार के शराबबंदी के वायदे पर बोले धरमलाल कौशिक। कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम से वोट ले लिया। अब दो नंबर के राजस्व के लिए कांग्रेस का लार टपक रहा। जो हमसे प्रश्न पूछते हैं देश में शराब क्यों बंद नहीं कराते। घोषणा पत्र बनाने वाले टीएस सिंहदेव तक की पुछारी नहीं है। क्रियान्वयन समिति तक में वे शामिल नहीं हैं। घोषणा पत्र केवल कागज का पुलिंदा बनकर रह गया है। कांग्रेस को अब घोषणा पत्र फाड़ कर फेंक देना चाहिए। जनता से माफी मांग लेना चाहिए: धरमलाल कौशिक।
कटनी। मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पीछे जा घुसे। मोटरसाइकिल पर सवार एक की मौत एक घायल। देर रात्रि की घटनाए लमतरा फ्लाई ओवर ब्रिज की घटना। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक व घायल करेली के निवासी बताये जा रहे।
भोपाल-
डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन
भोपाल के जिला कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे जयप्रकाश हॉस्पिटल
कलेक्टर आशीष सिंह ने अस्पताल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान IBC24 से बातचीत में बोले कलेक्टर आशीष सिंह
डॉक्टर की हड़ताल के चलते हमने अस्पतालों में की वैकल्पिक व्यवस्था
अस्पतालों में मरीजों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी
डॉक्टर्स के काम पर नहीं पहुंचने पर दूसरे वैकल्पिक डॉक्टर्स को किया गया तैनात
रायपुर-
कांग्रेस बूथ कमिटी की बैठक लेंगे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम
6 मई को जगदलपुर में लेंगे बैठक
10 मई को अंबिकापुर के राजीव भवन में होगी बैठक
ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, सांसद, विधायकों की होगी बैठक
बूथ सेक्टर जोन कमिटियों के गठन की होगी समीक्षा
भोपाल-
डॉक्टर की हड़ताल को लेकर सख्त हुआ अस्पताल प्रबंधन
ड्यूटी पर नहीं आने वाले डॉक्टर्स पर कार्रवाई के मूड में प्रबंधन
भोपाल के जेपी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ राकेश श्रीवास्तव का बयान
डॉक्टरों की कमी के चलते किसी भी मरीज को नहीं होने देंगे परेशान
डॉक्टर्स की हड़ताल और मरीजों की परेशानी को भागते हुए की है वैकल्पिक व्यवस्था
समय पर ड्यूटी नहीं आने वाले डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई
भोपाल-
आज सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे CM शिवराज
सुबह 11.50 बजे बुधनी के जैत गांव में आयोजित कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
सुबह 12.20 बजे बुधनी के नांदनेर गांव के कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 2 बजे जोनतला गांव के स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
दोपहर 3 बजे सियागहन में आयोजित कार्यक्रम में CM करेंगे शिरकत
भोपाल-
अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो का आंदोलन जारी। नियमितीकरण, वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आज वित्तमंत्री के बंगले का करेंगे घेराव। वित्तमंत्री के बंगले पर सुबह 9 बजे पहुंचेगे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी। 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन क्रमिक हड़ताल पर हैं संविदा कर्मी।
भोपाल-
PCC चीफ़ कमलनाथ आज रहेंगे दमोह दौरे पर
कमल नाथ दमोह में कांग्रेस संगठन की करेंगे समीक्षा
आज सुबह 10:15 बजे जबेरा जिला दमोह पहुंचेगे कमल नाथ
मंडलम-सेक्टर,प्रकोष्ठ और विभाग के कामों की कमलनाथ करेंगे समीक्षा
चुनावी तैयारियों से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे कमलनाथ