सरकारी कर्मचारियों को रक्षा बंधन का तोहफा, सीएम ने की DA बढ़ाने की घोषणा, जानिए कब आएगा खाते में

good news for govt employees: सरकारी कर्मचारियों को रक्षा बंधन का तोहफा, सीएम ने की DA बढ़ाने की घोषणा, जानिए कब आएगा खाते में

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

good news for govt employees: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण माह के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की बड़ी घोषणा की है। सीएम ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते, जो वर्तमान में 31% है, जिसको 3% बढ़ाकर 34% किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह महंगाई भत्ता, केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगा।

ये भी पढ़ें- पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की पहल, इन खेलों को किया शामिल

इसी महीने से होगा भुगतान

good news for govt employees: बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन में ही जोड़कर दिया जाएगा। सितंबर में मिलने वाले भुगतान में बढ़े हुए डीए का भुगतान दिया जाएगा। इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें