MP Board 12th Exam

MP Board 12th Exam: आज से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, केंद्रों पर नकल रोकने के लिए किए गए विशेष इंतजाम

MP Board 12th Exam माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं की परीक्षाएं आज से होगी शुरू, हिंदी पेपर से होगा 12 वीं की परीक्षा का आज

Edited By :   Modified Date:  February 6, 2024 / 09:18 AM IST, Published Date : February 6, 2024/9:16 am IST

MP Board 12th Exam: जबलपुर। आज से 12वीं मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इससे पहले बीते कल 10वीं कक्षा का पहला पेपर था आज से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं। आज 12वीं क्लास का हिंदी का पेपर है। परीक्षा का समय सुबह 09 से 12 बजे तक है।

MP Board 12th Exam: इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 07 लाख 48 हजार 238 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। 12वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,638 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 302 संवेदनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

MP Board 12th Exam: इसके अलावा बात की जाए तो जबलपुर की तो जिले में परीक्षा के लिए 104 केंद्र बनाए गए है। यहां 17 हजार 327 नियमित और 2142 प्राइवेट छात्र 12 वीं की परीक्षा देगें। परीक्षा में नकल रोकने सख्त इंतजाम किए गए है, केन्द्राध्यक्षों शिक्षकों के मोबाइल फोन पर भी परीक्षा केंद्र में पाबंदी लगाई गई है।

MP Board 12th Exam: इंदौर में 137 केंद्र बनाए गए है। इसमें से 21 संवेदनशील केंद्र है। इंदौर के 39,151 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक परीक्षा आयोजित हुई। कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में पेपर शुरू हुआ।

MP Board 12th Exam: भोपाल में भी स्टूडेंट्स को आधा घंटा पहले तक एंट्री मिली। सोमवार से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं हो शुरू चुकी हैं। प्रदेशभर के 7 हजार 500 केंद्रों पर परीक्षाएं संचालित हो रही है। कक्षा 12वीं की परीक्षा करीबन 7 लाख स्टूडेंट्स दे रहें है। परीक्षा केंद्रों पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए है।

ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Today: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, जनता से जुड़े प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें