भोपाल : CM Mohan Yadav Statement : मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में इस समय लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है और 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता को संबोधित कर रहे हैं। सीएम डॉ मोहन यादव जनता तक केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी पहुंचा रहे हैं। इसी बीच सीएम डॉ यादव ने एक बार फिर से केंद्र की भाजपा सरकार की गारंटी के बारे में जानकारी दी है।
CM Mohan Yadav Statement : सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से ही 70 साल से ज्यादा नागरिक किसी भी जाति आयु और से वर्ग के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। पीएम मोदी की जो गारंटी मिली है उसके फॉर्म भरवाने की शुरुआत हो रही है। सब मिलकर ये अभियान चला रहे हैं और लाखों बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा। हम ये फॉर्म भरकर पीएम मोदी की गारंटी का हिस्सा बनेंगे। सीएम यादव ने आगे कहा कि, हमारी सरकार ने इसमें एयर एंबुलेंस की भी सुविधा दी है। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं हुआ जिसने यह सुविधा दी है। सीएम यादव ने जनता से अगले 2 चरणों में 29 पार के संकल्प को पूरा करने की अपील की। सीएम ने सभी से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश डबल इंजन की सरकार में तेजी से बढ़ेगा।