Longest serving CM In india : भोपाल, 18 मार्च । : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए इस साल होली विशेष रही है क्योंकि उन्होंने सबसे लंबे समय तक भाजपा के मुख्यमंत्री रहने का गौरव हासिल किया है।
बृहस्पतिवार को चौहान ने यह रिकॉर्ड तोड़ा जो पूर्व में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम था। लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह 15 साल 10 दिन तक इस पद पर रहे लेकिन 63 वर्षीय चौहान अब उनसे आगे निकल गए हैं।
Longest serving CM In india : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान का कार्यकाल हालांकि लगातार नहीं रहा है। वह 15 महीने के लिए सत्ता से बाहर थे क्योंकि नवंबर 2018 में विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।
read more: पाकिस्तान: असंतुष्ट सांसदों से नाराज पीटीआई के सदस्यों ने सिंध हाउस पर धावा बोला