सीहोर। shivraj singh chauhan as pm : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। यहां सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। दरअसल, सीएम शिवराज का ये वीडियो सीहोर के नसरुल्लागंज के सीएम राइज स्कूल का है। इस वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएम राइस स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सीएम शिवराज ने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। इस दौरान सीएम शिवराज ने बॉलिंग की।
इस वीडियो को देखकर हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है। दरअसल, इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान बच्चों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वहां खड़ी एक टीचर ने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए पूछा कि आप इन्हें जानते हैं? इस पर बच्चे हां कहकर चिल्लाते है। इसके साथ ही बच्चें शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बता देते हैं। बच्चों की बात पर सीएम शिवराज और वहां मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंस देते हैं। इस पर वहां मौजूद एक टीचर ने बात को संभालते हुए कहा कि यह तो बाद में बनेंगे।
इसके साथ ही विद्यालय पहुंचने के बाद शिवराज सिंह जिले में निर्माणधिन पुल और एप्रोच रोड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग इमानदारी से काम करेंगे उनको पुरस्कृत करने के साथ ही कंधे पर बैठाएंगे। गड़बड़ी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे लोग अपने घरों में बैठे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि काम करने के लिए एक्शन मोड में रहना जरूरी होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। इनके माध्यम से सीहोर और देवास जिले के किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा।