MP Cabinet Expansion: भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बने 10 दिन से ज्यादा बीत चुका है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकों का दौर जारी है। मंत्रियों के नाम पर रायशुमारी की जा रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले एक से दो दिन में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। मंत्रिमंडल पर विचार विमर्श करने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली के दौरे पर है।
MP Cabinet Expansion: इसी कड़ी में आज सीएम यादव को एक बार फिर दिल्ली बुलाया गया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल पर अंतिम निर्णय हो सकता है। आज दिल्ली के भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्रिमंडल पर अंतिम चर्चा संभव है। सीएम यादव प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष से करेंगे मुलाकात। बता दें बीते दिन शनिवार को सीएम अचानक देर शाम इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। गौरतलब है कि सीएम का सात दिन में ये तीसरा दिल्ली दौरा है।
ये भी पढ़ें- Gwalior Fire News: ब्रेड टोस्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
8 hours ago