भोपाल: Kanya Vivah Yojana मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फिर शुरू की जा रही है। योजना के तहत निभानी है। सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में 21 अप्रैल को सामूहिक विवाह का आयोजन होगा, जिसमें खुद मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
Kanya Vivah Yojana उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीहोर जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने CM हाउस में अधिकारियों के साथ योजना को फिर से शुरू किए जाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को मदद देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कोरोना काल में स्थगित रही।
अब बढ़ी हुई सहायता राशि और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ योजना फिर शुरू की जा रही है। योजना के प्रभावी संचालन के लिए सभी जिलों में संबंधित अमले को संवेदनशील होकर सक्रिय भूमिका निभानी है। सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।
Read More: ‘राम’ के बाद ‘हनुमान’…MP में घमासान! हनुमान जयंती पर मचा सियासी घमासान