भोपाल : CM mohan yadav on Siyaram Baba : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन स्थित भट्टयान आश्रम पहुंचकर दिव्य संत, परम पूज्य सियाराम बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत सियाराम बाबा के अवसान पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह संत समाज सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। भट्टयान में सियाराम बाबा का समाधि स्थल, नर्मदा नदी का घाट, पर्यटन स्थल बनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने अपने त्याग, तप और भक्ति की त्रिवेणी से मां नर्मदा के इस पावन तट के साथ ही संपूर्ण प्रदेश को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित किया। धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य सियाराम बाबा ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा प्रदान की। उनके देवलोकगमन से सनातन संस्कृति के अविरल प्रवाह में शून्यता का अनुभव हो रहा है।
read more: पटना कलेक्ट्रेट भवन के ध्वस्त किये गये डच युग के आठ स्तंभ नए परिसर में प्रदर्शित किए गए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा उनके असंख्य अनुयायियों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने लोक कल्याण को ईश्वर भक्ति का मार्ग बताया है, जिसे आत्मसात कर हम जन-जन के उत्थान के लिए प्रयास में सदैव समर्पित रहेंगे।
सरकार ने घोषणा की है कि भट्टयान में संत सियाराम बाबा का समाधि स्थल और नर्मदा नदी का घाट एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
सियाराम बाबा निमाड़ क्षेत्र के एक दिव्य संत और प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त थे, जिन्होंने धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया।
इस पर अभी सरकार की ओर से कोई समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही विकास कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
सियाराम बाबा के निधन से समाज और सनातन संस्कृति को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और प्रेरणा का बड़ा नुकसान हुआ है।
हां, उम्मीद की जा रही है कि समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।