Shajapur Collector Kishore Kanyal removed : शाजापुर। मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के बाद शाजापुर कलेक्टर को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजपुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम और भावना का सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है।
Shajapur Collector Kishore Kanyal removed : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे है। मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव के एक्शन के बाद अब आईएएस अधिकारी ऋजु बाफना को अब शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। तो वहीं किशोर कुमार कन्याल को अब मध्यप्रदेश शासन का उप सचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यसचिव वीरा राणा ने आदेश जारी कर दिया है।
केंद्र सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में शाजापुर में ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को उग्र आंदोलन करते हुए हाइवे पर चक्का जाम किया गया था। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा।
एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा, अच्छे से बोलो। इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है? समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा, यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर ने कहा, लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है। जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कलेक्टर पर सख्त एक्शन लिया है।