ACS and ADG Meeting With CM: सीएम डॉ मोहन ने सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

ACS and ADG Meeting With CM मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों (ACS और ADG) की बैठक में दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 26, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - December 26, 2023 / 04:13 PM IST

ACS and ADG Meeting With CM: भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद सीएम अब एक्शन मोड में आ गए है। सीएम मोहन यादव का मैराथन बैठकों का दौर जारी है। वे लगातार बैठक कर प्रदेश की व्यवस्था तका जायजा ले रहें है। इसी कड़ी में आज सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक के बाद सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों (ACS और ADG) के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है।

ACS and ADG Meeting With CM: इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कार्यों में पारदर्शिता रहे। सरकार की योजनाओं का सुदृढ क्रियान्वयन हो इसकी सतत मानीटरिंग की जाए। VIP दौरे के समय जनता को कष्ट न हो, इसका ध्यान रखें। कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहे। शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं। मप्र रेल सुविधाएं बढ़ाने पर अध्ययन कर सुझाव दें। मिलों के श्रमिकों को राहत का कार्य उज्जैन इंदौर में हुआ है। जेसी मिल, ग्वालियर के मिल श्रमिक को देनदारी की राशि प्रदान करें के लिए रोडमैप बनाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रशासनिक कसावट पर ध्यान देने की बात कही गई।

ACS and ADG Meeting With CM: आगे सीएम ने कहा कि रात्रि विश्राम कर ग्रामों की समस्याएं हल की जाएं। पटवारी एवं ग्राम स्तर के अधिकारी-कर्मचारी जनता को आवश्यक सेवाएं देने के लिए मुख्यालय और मैदान स्तर पर सक्रिय रहें। पुलिस कर्मियों की आवास व्यवस्था बेहतर बनाएं। वरिष्ठ अधिकारी निरंतर समीक्षा करें। मंगलवार की जन सुनवाई के साथ समस्याएं प्रतिदिन हल की जाएं। मध्यप्रदेश को विकास और कानून व्यवस्था में मिसाल के रूप में स्थापित करें।

ये भी पढ़ें- Reason for Congress’s defeat in MP: मध्य प्रदेश में इसलिए हारी कांग्रेस, बैठक में इस बड़ी बात का हुआ खुलासा, जानें

ये भी पढ़ें- MP Congress Meeting Today: “हम भाजपा से नहीं कांग्रेस के कारण हारे चुनाव” एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक में फूटा हार का गुस्सा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें