MP Lok Sabha Chunav 2024 : भोपाल। चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण में छह-छह, तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरण में बाकी बची आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज 13 मई यानी सोमवार शुरू हो चुका है। कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। जिन आठ सीटों पर मतदान होना है, वे मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती हैं। धीरे धीरे लोग मतदान करने पहुंच रहे है। इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav casts his vote at a polling station in Ujjain. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FxzdPbdYja
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह उज्जैन में सपरिवार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुंचें और भगवान शिवजी को त्रिशूल एवं श्री हनुमान जी को गदा अर्पण कर पूजा-अर्चना की। उसके बाद मतदान केंद्र जाकर वोट डाला।
उज्जैन-आलोट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मैंने मतदान किया है। लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।