छिंदवाड़ा। Raid At MLA Nilesh Uike House: कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी की खबर से सनसनी फैल गई। विधायक के घर पर पुलिस और जिला आबकारी की टीम ने दबिश दी।आबकारी विभाग को MLA के घर शराब रखने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक्शन में आए आबकारी टीम ने छापा मारा लेकिन हैरानी की बात ये रही कि जांच के बाद आबकारी विभाग को MLA नीलेश उईके के घर से कुछ नहीं मिला।
Read More: Bhind News: भरभरा कर गिरी मकान की दीवार, हादसे में एक नाबालिक की मौत, 7 लोग घायल
Raid At MLA Nilesh Uike House: बता दें कि विधायक निलेश उइके के घर रविवार शाम को पुलिस ने छापा मारा। आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने के कारण रेड पार्टी बैरंग लौट गई। विधायक उइके ने बताया कि परिवार के द्वारा उन्हें घर पर पुलिस पहुंचने की सूचना मिली, जिस पर वे प्रचार छोड़कर घर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा 3 घंटे तक घर के समान को पूरी तरह उलट पलट दिया साथ ही उनके खेत में पहुंच कर जांच की गई परंतु कोई भी आपत्तिजनक चीज पुलिस को नहीं मिली।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
4 hours ago